आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी पर तैयार बायोपिक का ट्रेलर रिलीज़, खूब हो रहा है ट्रोल




फाइल फ़ोटो

आम चुनाव से ठीक पहले प्रधान मंत्री मोदी पर बन रही बायोपिक जिसका सीधा मकसद मोदी को जनता के सामने हीरो की तरह पेश करना है का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ हुआ है. यह फिल्म तीन भाषाओँ हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज़ होगी. इससे पहले फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओँ में रिलीज़ किया गया था.

आम चुनाव को देखते हुए इस फिल्म के रिलीज़ की तारीख पहले कर दी गयी है. यह फिल्म अब 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी. पहले यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था.

फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का रोल अभिनेता विवेक ओबेरॉय कर रहे हैं. और इसके निर्देशक ओमंग कपूर और निर्माता सुरेश ओबेरॉय, आनंद पंडित और मनीष आचार्य हैं. फिल्म का नाम ही PM Narendra Modi है. इसमें रतन टाटा, अमित शाह के भी पात्र हैं. रतन टाटा का रोल बोमन इरानी ने निभाया है. ज्ञात रहे कि इस फिल्म को युद्ध स्तर पर बनाया गया है ताकि आम चुनाव से पहले इसे रिलीज़ किया जा सके.

PM Narendra Modi फिल्म के ट्रेलर से लिया गया स्नैपशॉट

हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस फिल्म पर चुनाव से पहले रिलीज़ रोकने की किसी पार्टी ने मांग नहीं की है.

फिल्म के ट्रेलर को खूब देख जा रहा है. लगभग 1 करोड़ से अधिक लोगों ने विभिन्न अकाउंट से देखा है. साथ ही साथ इसका मज़ाक़ भी सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा है.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!