
नई दिल्ली : दो महीने के भीतर ही बीजेपी के हाथ से तीन राज्य निकल गए, जबकि मध्यप्रदेश के भी खिसकने के आसार बन रहे हैं। इस तरह से अब बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की 16 राज्यों में सरकारें बची हैं। लेकिन कायदे से 14 राज्यों में ही वह सत्ता में हिस्सेदार है।
दरअसल, दो महीने पहले तक बीजेपी 20 राज्यों में सत्तारूढ़ थी। पार्टी को उम्मीद थी कि कर्नाटक में उसकी सरकार बन जाएगी तो यह आंकड़ा 21 तक पहुंच जाएगा लेकिन वहां कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बना ली। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में सरकार गिरने के बाद वहां भी अब बीजेपी और उसकी सहयोगी पीडीपी की सरकार नहीं है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार के बाद अब वह सत्ता से बाहर हो गई है जबकि मध्यप्रदेश में वह हार के कगार पर है।
इस तरह से अगर मध्यप्रदेश में बीजेपी वापसी नहीं करती तो उसके पास राज्यों की संख्या कम होकर 16 रह जाएगी। उधर, कांग्रेस की पंजाब और पुड्डुचेरी में सरकार है जबकि कर्नाटक में वह जेडीएस के साथ मिलकर सरकार चला रही है।
अब उसके हाथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य आ गए हैं और अगर कड़े मुकाबले में जीत हासिल करती है तो मध्यप्रदेश भी उसके हाथ आ जाएगा। हालांकि मिजोरम उसके हाथ से निकल गया है।