भाजपा सांसद तिवारी को चाहिए ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा, कहा डर लगता है




नई दिल्ली, 06 फरवरी, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल और राष्ट्रीय राजधानी में, बकौल उनके, अपने ऊपर हुए हमलों के मद्देनजर केंद्र से अपनी सुरक्षा ‘वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ करने की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सोमवार को लिखे एक पत्र में तिवारी ने कहा, “हाल ही में मुझपर दो हमले हुए. पहला, प्रचार अभियान के दौरान राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया कराए जाने से इनकार करने के बाद पश्चिम बंगाल में और दूसरा दिल्ली के मुख्य अरविंद केजरीवाल के आवास पर। इससे यह साबित होता है कि मुझे दी जाने वाली वाई श्रेणी की सुरक्षा पर्याप्त नहीं है।”



उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा सासंद तिवारी 30 जनवरी को केजरीवाल के निवास पर कथित रूप से ‘आम आदमी पार्टी के विधायकों और गैर सामाजिक तत्वों द्वारा हमले’ का जिक्र कर रहे थे। वह सीलिंग अभियान से प्रभावित व्यापारियों को राहत प्रदान करने का तरीका ढूंढने पर चर्चा के लिए वहां गए थे।

तिवारी ने कहा, “इसी वजह से मैं आपसे अपनी सुरक्षा को जेड श्रेणी में बदलने के लिए अनुरोध कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा कि वह पार्टी के अभियान और कार्यक्रमों के लिए अन्य राज्यों का दौरा करते रहते हैं।

जेड श्रेणी सुरक्षा में 20 से 25 कमांडो बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। पायलट और एस्कॉर्ट वाहन भी मिलते हैं।

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!