
कांग्रेस ने भाजपा द्वारा जनता से घोषणाएं और वायदों के विज्ञापन जारी करने को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि भाजपा समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के तहत विज्ञापन में मतदाताओं को लुभाने के लिए सरकार की ओर से वायदे और घोषणाएं कर रही है।
कांग्रेस ने शिकायत में कहा है कि आदर्श आचार संहिता के चलते एक राजनीतिक दल इस तरह का वायदा सरकार की ओर से कैसे कर सकता है। इस शिकायत में कांग्रेस ने दो विज्ञापन बतौर प्रमाण आयुक्त को सौंपे हैं।
आयुक्त को प्रमाण स्वरूप सौंपे गए विज्ञापनों में भाजपा के फूलसिंह तोमर और सोहेल खान का नाम आया है। विज्ञापनों में लिखा गया है, ‘सोहेल खान के आइडिया से एक क्लिक पर सभी सरकारी दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।’ वहीं दूसरे विज्ञापन में लिखा है ‘फूलसिंह तोमर के आइडिया से किसानों को भुगतान प्रक्रिया सरल और बैंक व्यवहार आसान होगा।’ इन विज्ञापनों को दिखाकर कांग्रेस का कहना है कि दोनों ही विज्ञापनों में अपरोक्ष रूप से मतदाताओं को सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है।