यूपी में सपा-बसपा सीट समीकरण का फाइनल




लखनऊ : 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को‍ घेरने के लिए यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन फाइनल हो गया है. खबरोंं की माने तो 80 लोकसभा सीटों में से सबसे सबसे ज्‍यादा सीटों पर बसपा मैदान में होगी.

वहीं फॉर्मूले के तहत बीएसपी-37 और सपा-36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस महागठबंधन में कई छोटे दलों को भी शामिल किये जाने की बात सामने आई है. इसके तहत रालोद-3, एसबीएसपी-1, निषाद पार्टी-1 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इस प्रकार यह महागठबंधन कुल मिलाकर 78 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारेगा.



इतना ही नहीं यूपी में सपा-बसपा अपने वोट बैंक को किसी भी सूरत में कांग्रेस की तरफ शिफ्ट नहीं होने देंगी, क्योंकि आज से 30 साल पहले सपा-बसपा का वोट बैंक कांग्रेस का वोट बैंक हुआ करता था. मायावती का दलित वोट बैंक और अखिलेश का यादव-मुस्लिम समीकरण.

सूत्रों के मुताबिक गठबंधन की शुरुआती बातचीत में सपा-बसपा ने कांग्रेस को 10 सीटों का ऑफ़र किया था लेकिन कांग्रेस यूपी में 25-30 सीटें मांग रही है.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!