बुलंदशहर हिंसा : ग्रामीणों का पुलिस-प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा




उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को हुई हिंसा मामले में मारे गए सुमित के परिजनों और ग्रामणी का पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान ग्रामीण ने पंचायतकर स्याना के भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी को ढाई घंटे तक बंधकर बनाकर रखा।

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच एवं निर्दोष ग्रामीणों की गिरफ्तारी न करने की मांग की। विधायक द्वारा आश्वसान देने के बाद उन्हें छोड़ा गया।

सुमित के पिता अमरजीत सिंह ने कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने आत्मरक्षा में नहीं, बल्कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जिस गवाह को घटनास्थल के पास चाय बेचने वाला बता रही है वह पास के गांव का रहने वाला किसान है। उन्होंने बताया कि फर्जी गवाह तैयार किए जान की शिकायत सीएम को ईमेल से की है।

इस दौरान स्याना के भाजपा विधायक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने स्याना हिंसा को लेकर की जा रही पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर विधायक को जमकर खरी खोटी सुनाई।



हिंसा के दौरा मारे गए सुमित कुमार के पिता अमरजीत सिंह ने बताया कि विधायक को ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया है। वहीं, विधायक का कहना है कि ग्रामीणों की मांग है कि हिंसा की जांच सीबीआई से कराई जाए।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!