
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा कमिटियों को चंदा देने को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने दुर्गा पूजा कमिटियों को 28 करोड़ रुपये देने पर रोक लगा दी है।
कोर्ट ने सरकार से इस बारे में सभी ब्योरा भी पेश करने को कहा है। ममता बनर्जी सरकार को 9 अक्टूबर तक इस पर जवाब देना है। वहीं राज्य में कई इमाम और मुस्लिम धर्म गुरुओं ने ममता बनर्जी के इस कदम का विरोध किया है। मुस्लिम धर्म गुरुओं का कहना है कि सरकार सिर्फ हिंदुओं को दान देकर गलत कर रही है।
गौरतलब है कि ममता सरकार इस बार दुर्गा पूजा के लिए विशेष तैयारियों का आयोजन कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा पुलिस ब्लड डोनेशन जैसे सामुदायिक विकास कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। ममता बनर्जी के इस ऐलान का कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था। फैसले के खिलाफ उलेमा सड़कों पर उतरे थे और इमामों का भत्ता बढ़ाने की मांग की थी।