कावेरी जल विवाद : सर्वोच्च न्यायालय ने तमिलनाडु के पानी में कटौती की




नई दिल्ली, 16 फरवरी, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) |सर्वोच्च न्यायालय ने कावेरी जल विवाद मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कावेरी नदी से तमिलनाडु को होने वाली जल आपूर्ति घटा दी है जबकि कर्नाटक को होने वाली जल आपूर्ति बढ़ा दी है। न्यायालय ने कहा कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के वैश्विक दर्जे को देखते हुए कावेरी नदी से राज्य को अधिक पानी मिलेगा।



सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नाटक को 270 टीएमसीएफटी कावेरी जल आवंटित किया, जो कि ट्रिब्यूनल अवार्ड से 14.75 टीएमसीएफटी अधिक है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि पीने के पानी को उच्चतम स्तर पर रखा जाना चाहिए। बेंगलुरू के अधिक पीने के पानी की आवश्यकता के अलावा, सर्वोच्च न्यायालय ने इस तथ्य को भी ध्यान में रखा कि शहर की औद्योगिक जरूरतें भी बढ़ गई हैं।

पुडुचेरी (30 टीएमसीएफटी) और केरल (7 टीएमसीएफटी) के आवंटन में कोई बदलाव नहीं है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!