
सीबीआई विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के ऊपर लगे घूसखोरी के आरोप के बाद CBI में मचे घमासान का ढिंढोरा पुरे देश में जोरशोर से बज रहा है। अब इसी बीच सीबीआई के एडिशनल एसपी एसएस गुरुम भी दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए।
गुरुम ने कोर्ट में कहा है कि राकेश अस्थाना के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, लिहाजा अस्थाना की याचिका पर सुनवाई के दौरान उन्हें भी सुना जाए।
अपनी याचिका में एसएस गुरुम ने दावा किया है कि उनके पास विशेष निदेशक राकेश अस्थाना कथित बिचौलिए प्रसाद बंधु, रॉ अधिकारी सामंत गोयल के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उन्होने दावा किया कि अस्थाना ने रिश्वत के तौर पर दिसंबर 2017 में 2.95 करोड़ रुपये लिए और अक्टूबर 2018 में 36 लाख रुपये और लिए।
दरअसल सीबीआई विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने लगे घूसखोरी के आरोप में हुए FIR को रद्द किए जाने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल दिया था जिसकी सुनवाई 1 नवम्बर को होनी है।