
पटना, 08 फरवरी, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) | केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर भूमि पर कब्जा करने के आरोप में पटना के दानापुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। न्यायालय के आदेश पर दर्ज प्राथमिकी में उन पर दो एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री सहित 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 33 लोगों के खिलाफ दानापुर निवासी रामनारायण प्रसाद ने पटना व्यवहार न्यायालय में पिछले वर्ष परिवाद पत्र दायर किया था। परिवाद पत्र में इन सभी पर दो एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया गया।
दानापुर के थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद गिरिराज सिंह सहित 33 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के तहत बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज के भांजा पर एफआईआर, दंगा कराने की थी साज़िश
इधर, इस खबर के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
तेजस्वी ने ट्वीट किया, “नीतीश जी, आपकी नाक के नीचे आपके दुलारे सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता और आपके प्यारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गरीबों की लगभग 3 एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। क्या आप अब गठबंधन तोड़ेंगे? क्या आप इस्तीफा देंगे अंतरात्मा बाबू? अब कहां पानी भर रही है आपकी नैतिकता? है कोई जवाब?”
इसके बाद फिर तेजस्वी ने कई ट्वीट कर गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ बोला।
नीतीश जी,आपकी नाक के नीचे आपके दुलारे सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता और आपके प्यारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगभग 3एकड़ गरीबो की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है।
क्या आप अब गठबंधन तोड़ेंगे?
क्या आप इस्तीफ़ा देंगे अंतरात्मा बाबू?
अब कहाँ पानी भर रही है आपकी नैतिकता?है कोई जवाब?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 7, 2018
नीतीश जी अगर आप मे नैतिक बल है और अपनी नैतिकता एवं तथाकथित छवि की पूँजी पर घमंड है तो गिरिराज सिंह से तथ्यात्मक बिंदुवार जवाब लेकर दिखाइए ना।पूछिए क्यों दलितों की ज़मीन कब्ज़ा रहे है? सामंती मानसिकता के CM पिछड़े वर्ग से आने वाले तेजस्वी से बड़ा कूद-कूद बिंदुवार जवाब माँग रहे थे
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 8, 2018
नीतीश जी के सहयोग से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी दलितों की ज़मीन पर दबंगई से क़ब्ज़ा कर रहे है। दलित प्रतिकार करेंगे तो पाकिस्तान भेजने के मामलों के एक्स्पर्ट मंत्री कहीं बिहार के दलितों को भी पाकिस्तान भेजने का फ़रमान ना सुना दें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 8, 2018
तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया और उनसे यह प्रश्न किया।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी, क्या आपकी सरकार इसी ईमानदारी की बात करती है जहाँ गरीबों को घर देने की बजाय आपके कैबिनेट मंत्री गरीबों की जमीन पर ही कब्ज़ा कर रहे है? कृपया आप अपने स्तर से मामले को देखना क्या पता ये मंत्री महोदय कहीं उन गरीबों को ही पाकिस्तान भेजने की बात करने लगे https://t.co/ugGjNd9HRf
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 8, 2018