
देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार सुनील अरोड़ा संभालेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर 2 दिसंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे. दरअसल निवर्तमान चुनाव आयुक्त ओपी रावत का कार्यकाल एक दिसंबर को समाप्त हो रहा है.
अरोड़ा आयोग की जिम्मेदार ऐसे समय संभालने जा रहे हैं जब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव चल रहे हैं. जिसे लेकर खबरों में 2019 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
बताते चलें कि 62 वर्षीय सुनील अरोड़ा ने राजस्थान में अपनी प्रशासनिक सेवा के दौरान केन्द्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव के पद पर कार्य किया. साथ ही वह कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव का पदभार भी संभाला. इसके अलावा वह वित्त और कपड़ा मंत्रालय को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
इतना ही नहीं अरोड़ा योजना आयोग में भी कई पदों पर आसीन रहे हैं. अरोड़ा ने 1993 से 1998 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव सम्भाला है. इसके बाद साल 2005 से 2008 तक वह राज्य के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.