
छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को आसान जीत मिलती हुई दिख रही है.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटे हैं. रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है. अभी तक आए रुझानों के हिसाब से कांग्रेस 59 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है. यानी रुझान अगर नतीजों में तब्दील होते हैं तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता.
छत्तीसगढ़ के अलावा 4 और राज्यों में वोटों की गिनती जारी हैं. राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और मध्यप्रदेश में भी वोटिंग चल रही है.
दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो छत्तीसगढ़ में साल 2013 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 49 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस को 39 सीटों पर, बीएसपी को एक सीट पर जीत मिली थी, जबकि एक सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार की जीत हुई थी.