
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण के साथ ही कांग्रेस में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिलासपुर और रायपुर में टिकट बंटवारे में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़-फोड़ की.
दरअसल, बिलासपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी में कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर 6 महीने पहले आए शैलेष पांडेय को टिकट दिया गया है. इसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं और समूहिक इस्तीफे की भी बात करने लगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़-फोड़ भी की.
कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसा ही हंगामा रायपुर में भी हुआ. यहां टिकट बंटवारे का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के दफ्तर में तोड़-फोड़ की. जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, उनमें रेणु जोगी का टिकट कट गया है, और उनकी सीट कोटा से कांग्रेस ने विभोर सिंह को उम्मीदवार बनाया है.