जम्मू एवं कश्मीर में सीआईएसएफ जवान ने 3 की हत्या की




प्रतीकात्मक छवि

-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

जम्मू, 30 नवंबर, 2017 | जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवार जिले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने अपनी पत्नी सहित तीन लोगों की हत्या कर दी।



राष्ट्रीय हाइडल पॉवर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) में पदस्थ सीआईएसएफ कांस्टेबल इंगलापा सुरिंदर ने बुधवार की रात अपनी सर्विस राइफल से अपनी पत्नी लावान्या, अपने सहकर्मी राजेश और सहकर्मी की पत्नी शोभा की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया, “आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया और राइफल को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।”

पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला अवैध संबंध से जुड़ा हो सकता है।

 

-आईएएनएस

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!