
जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी पैनल (आईपीसीसी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, औसत तापमान में दो डिग्री बढ़ोतरी होने पर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे गंगा घाटी वाले राज्यों में बारिश में 20 फीसदी की कमी आ सकती है जिसके बाद सूखा पड़ने के घोर चिंता जताई जा रही है।
आईपीसीसी की सोमवार को जारी किया गया। रिपोर्ट के अनुसार ये स्थिति पूरी दुनिया के लिए खतरनाक है। लेकिन इसमें भारत और दक्षिणपूर्व एशिया का अलग से संदर्भ लेते हुए कहा गया है कि इन देशों के लिए स्थिति ज्यादा चिंताजनक है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में सबसे उपजाऊ माना जाने वाला गंगा घाटी क्षेत्र पहले ही कम बारिश और बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में यह रिपोर्ट और भी चिंताएं पैदा करती है।
रिपोर्ट के अनुसार, दो डिग्री तापमान बढ़ने की स्थिति में ग्लेशियरों में जमी एक तिहाई बर्फ पिघलकर खत्म हो जाएगी। इसका दुष्प्रभाव इन ग्लेशियरों से निकलने वाली नदियों के जलस्तर पर पड़ेगा जिन पर भारत और पड़ोसी देशों में करीब 80 करोड़ लोग निर्भर हैं।