
पटना : बिहार के स्नातक पास होने पर लड़कियों को 25 हजार रुपए दिए जाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान जमीन पर उतर चुका है. बिहार में नीतीश सरकर की तरफ से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है. माना जा रहा है इस योजना से तकरीबन 1 लाख से अधिक छात्राओं को लाभ मिलेगा.
शिक्षा विभाग के एजेंडों को नीतीश कैबिनेट ने गुरुवार को हरी झंडी दे दी है. चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए 300 करोड़ रुपए खर्च करने की नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इस योजना का लाभ 24 अप्रैल 2018 के बाद से पास होने वाली लड़कियों को मिलेगा.