
आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को हराने के लिए लगभग सभी विपक्षी दल एक हो गए है। इस मामले को लेकर लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ी बात कह दी है।
शरद यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के तरफ से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार को लेकर कहा कि चुनाव के बाद ताकत के हिसाब से नाम तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले भी होता रहा है। शरद यादव ने मुजफ्फरपुर में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और विभिन्न मुद्दे पर घेरने की कोशिश की।
रविवार को शरद यादव साझी विरासत बचाओ, संविधान बचाओ यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।
उन्होंने कहा कि गुजरात से हो रहे पलायन पर केंद्र सरकार को जवाब देना होगा, केंद्र और गुजरात में भाजपा की सरकार है फिर भी सब चुप है। शरद यादव ने आगे कहा कि गुजरात में बिहारियों व उत्तर प्रदेश के लोगों पर अत्याचार हो रहीं हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। वे लोग सिर्फ एक विधायक का नाम लेकर पूरे मामले को उलझाने का काम कर रहे हैं।