
दिल्ली के लिए कांग्रेस ने आखिरकार अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दिल्ली की 7 सीटों में से 6 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतार दिए हैं. चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित, ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोथिया और वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया गया है.
दक्षिण दिल्ली से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है.
इसी के साथ आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की बहस को भी विराम लग गया है.
वर्तमान में दोनों ही पार्टी का कोई भी सांसद दिल्ली से नहीं है. 2014 में सभी 7 सीटें भाजपा ने जीते थे.
यहाँ 12 मई को चुनाव होगा.