
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी से गठबंधन करके बसपा को खत्म करना चाहती थी।
मायावती ने भेल दशहरा मैदान में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कमजोर है। इसलिए उसने बसपा से गठबंधन का प्रस्ताव रखा था। गठबंधन की आड़ में कांग्रेस षड्यंत्र के तहत कम सीटें देकर बसपा को खत्म करना चाहती थी। मायावती ने कहा कि इसके बाद पार्टी ने प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया।
मजबूत हो रही पकड़ मायावती ने दावा किया कि बसपा की यूपी एवं मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में पकड़ मजबूत हो रही है। कांग्रेस घबराई हुई थी। मायावती ने हालांकि, यह नहीं कहा कि गठबंधन करने के लिए कांग्रेस उन्हें कितनी सीट दे रही थी।