CBI मामले में विपक्ष का बयान, कहा SC का फैसला मोदी सरकार के मुंह पर तमाचा




इन दिनों सीबीआई में चल रहे विवाद के बाद कल सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले की सुनवाई कर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि वह इस मामले को देखेंगे। ये जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एके पटनायक की निगरानी में होगी। चीफ जस्टिस ने कहा कि देशहित में इस मामले को ज्यादा लंबा नहीं खींच सकते हैं।

इसके बाद सीबीआई मामले में सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी पर कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला जाते ही सच सामने आ गया। मोदी सरकार के द्वारा सीबीआई सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी तमाचा है। सरकार के द्वारा सीबीआई की स्वयत्ता को खत्म करने के कदम पर तमाचा है।

हालांकि उन्होंने इसके बाद कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सीवीसी मोदी सरकार के इशारों पर काम नहीं कर सकने की बात कही।



वहीं, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों का सीबीआई पर से भरोसा उठ चुका है। उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री तानाशाह की तरह सरकार चला रहे हैं। सीबीआई को निष्पक्ष काम नहीं करने दिया जा रहा है।’

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!