
अगर आप देश के लिए जान देने वाले जवानों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो सड़क पर तिरंगा निकालकर सेना के जवानों का हौसला बढाने के अलावा शहीदों के परिवार की सहायता भी कर सकते हैं. यह अधिक रचनात्मक कार्य साबित होगा. ज़रूरी नहीं कि आप बहुत बड़ी राशि का ही सहयोग करें. आप छोटी राशि भी सहयोग कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.
भारत के वीर एक ट्रस्ट है जिसमें आम लोग अपनी इच्छा से सेंट्रल आर्म्ड पैरामिलिटरी फोर्सेज – बीएसएफ़, सीआरपीएफ़, सीआईएसएफ़, आईटीबीपी, एनडीआरएफ़ एनएसजी, एसएसबी और असम राइफल्स के शहीदों के परिवार मदद करने के लिए अपना सहयोग कर सकते हैं.
यह निधि गृह मंत्रालय के संरक्षण में सेंट्रल आर्म्ड पैरामिलिटरी फोर्सेज के महानिदेशक की कमिटी द्वारा व्यवस्थित किया जाता है.
पुलवामा में 40 से अधिक जवानों के मारे जाने के बाद, उनके परिवारों के लिए देश के विभिन्न भागों से मदद आ रही है. आप भी आसानी से इनकी ऑनलाइन मदद कर सकते हैं.
इसके लिए ये स्टेप करें:
- bharatkeveer.gov.in ब्राउज़र में टाइप करें
- शीर्ष मेनू से Contribute To को क्लिक करें और Bharat Ke Veer Corpus Fund का चयन करें.
- अपना मोबाइल नंबर और सिक्यूरिटी कोड डालें.
- अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP डालें
- नई स्क्रीन पर अपने नाम, ईमेल आईडी, पैन नंबर (आवश्यक नहीं) और सिक्यूरिटी कोड डालें
- जो राशि सहयोग करना चाहते हैं वह डालें
- उसके बाद अपने बैंक डिटेल्स डालें
- सफल भूगतान होने के बाद सन्देश आएगा. वहां Click Here करके अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड करें. यह राशि आयकर मुक्त है.