
दिल्ली विधानसभा में सोमवार को विशेष सत्र के दौरान मुद्दों पर चर्चा कराए जाने की मांग पर अड़े रहने और अध्यक्ष के आदेशों को मानने से इनकार करने की वजह से विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कपिल मिश्रा को मार्शल ने सदन से बाहर कर दिया।
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद मार्शलों ने मिश्रा को सदन से बाहर निकाल दिया।
दरअसल मिश्रा ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल और राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे ‘अवैध बांग्लादेशियों’ के मुद्दों को उठाने का प्रयास किया था। कई चेतावनियों के बावजूद गुप्ता ने मंत्री के भाषण पर आपत्ति जताई। जब वह शांत नहीं हुए तो अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा विधायक को सदन से बाहर किए जाने के निर्देश मार्शलों को दिए।
दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के नियंत्रण में लाए जाने के सरकार के एक प्रस्ताव पर गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन के भाषण को बाधित करना जारी रखने पर भाजपा नेता गुप्ता को भी इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पडा।