Breaking News: 1984 सिख दंगे में सज्जन कुमार को उम्रकैद




नई दिल्ली : 1984 सिख दंगा के दौरान दिल्ली कैंट इलाके में 5 सिखों की हत्या मामले में सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है.



कोर्ट ने आदेश दिया है कि वो 31 दिसम्बर 2018 तक पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें. इसके साथ ही कोर्ट ने अन्य दो आरोपियों की सज़ा तीन साल से बढ़ाकर दस साल कर दी है.

बता दें कि इससे पहले निचली अदालत ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी कर दिया था जबकि अन्य पांच आरोपियों को दोषी करार दिया था. जिसके बाद CBI (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने निचली अदलात के फ़ैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!