दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन आम लोगों के लिए खोली गई




Prime Minister Narendra Modi during kalkaji-botanical garden metro line inauguration. Photo : Hindustan Times.

मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

नई दिल्ली, 25 दिसम्बर | बोटेनिकल गार्डेन-कालकाजी मंदिर खंड की मजेंटा लाइन को सोमवार की शाम पांच बजे आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इस लाइन का सोमवार अपरान्ह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। इस लाइन के खुलने से अब नोएडा, हरियाणा के फरीदाबाद से वायलेट लाइन (एस्कार्ट्स मुजेसर-कश्मीरीगेट) के जरिए जुड़ जाएगा। मजेंटा और वायलेट लाइनें कालकाजी मंदिर स्टेशन पर एक दूसरे से मिलतीं हैं।


दिल्ली मेट्रो के अनुमान के अनुसार अगले साल मार्च में पूरी तरह से चालू होने के बाद मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डेन-जनकपुरी पश्चिम) से हर रोज करीब 3.60 लाख यात्री यात्रा करेंगे।

बोटेनिकल गार्डेन-कालकाजी खंड (12.64 किमी) पर नौ स्टेशन हैं। इनमें केवल कालकाजी स्टेशन भूमिगत है।

मजेंटा लाइन खुलने के बाद अब दोनों जगहों के बीच यात्रा का समय 52 मिनट से घटकर 19 मिनट हो जाएगा।

भीड़ को सही तरह से प्रबंधित करने के लिए सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म पर स्क्रीनिंग डोर्स लगे हैं।

–आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!