
कल जब से भाजपा के हारे हुए विधायक और पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा ने भारी पुलिस बल के बीच मीडिया की उपस्थिती में दिल्ली पुलिस को अल्टीमेटम दिया है तब से ही जाफराबाद के आस-पास का इलाका बेहद तनावपूर्ण हो गया है.
कल कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में था कहा कि वह दूसरा शाहीन बाग़ नहीं बनने देंगे.
दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
इससे पहले उनहोंने भीड़ को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों को धमकाया था कि अगर वह तीन दिन के अंदर जाफराबाद और आस पास से धरने खत्म नहीं करते तो हम पुलिस की भी नहीं सुनेगे. ऐसा उनहोंने पुलिस के डिप्टी कमिश्नर की उपस्थिति में कहा था.
दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम – जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए इसके बाद हमें मत समझाइयेगा , हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन@DelhiPolice pic.twitter.com/9ozTazMZew
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
मौजपुर में रहने वाले वाले लोगों ने द मोर्निंग क्रॉनिकल को बताया कि जब से कपिल मिश्रा ने सीलमपुर और मौजपुर के इलाके में लोगों को भड़काया है तब से दक्षिण पंधी दंगाइयों का मनोबल बढ़ा है और वह पुलिस से डरे बगैर तांडव कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो और फ़ोटो में बेहद भयावह तस्वीरें आ रही हैं. ट्विटर पर लोग कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.
सीलमपुर में रहने वाले जलील ने बताया कि कपिल मिश्रा जब अपने ज़हरीले चुनावी कैंपेन के बाद भी हार गए और भाजपा को तमाम प्रयासों के बावजूद भी जब मात्र 8 सीटें मिलीं तो वह अब संविधान बचाने और नागरिक अधिकारों के लिए हो रहे धरनों को हिन्दू-मुस्लिम में तब्दील करके पूरी दिल्ली को दंगे में झोंक देना चाहते हैं. उनहोंने द मोर्निंग क्रॉनिकल को बताया कि उनकी पत्नी का डायलिसिस नोएडा में आज होना था जिसे उनहोंने बहुत डरते डरते करवाया और उन्हें पूरे रास्ते किसी अनहोनी की आशंका सता रही थी. उनहोंने यह भी बताया कि अभी सारे बच्चों की परीक्षा चल रही है वह भी प्रभावित हो रहा है.
शाहीन बाग ऑफिशियल की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है जो चाँदबाग़ का है जिसमें चारो ओर आगजनी दिख रही है. इस वीडियो में दंगाई उपद्रव फैलाने के दौरान जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं.
VIDEO : #Chandbagh
Delhi is burning, this is what the goverment wanted.Delhi is made into war zone by Rightwingers!
You can listen “JAI SHREE RAAM” in background
Sab yaad rakha jayega! #DelhiViolence #DelhiBurning
Via – @NrcProtest pic.twitter.com/25PR7WAwAE— Shaheen Bagh Official (@ShaheenBagh_) February 24, 2020
एक अन्य वीडियो में कदमपूरी का वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें यह दावा किया गया है कि वहां के टायर बाज़ार को जला दिया गया है.
UPDATE : #Kardampuri
Tyre market in Kardampuri has been set ablaze by these state sponsored rioters. #DelhiBurning pic.twitter.com/4VKaORlYET
— Shaheen Bagh Official (@ShaheenBagh_) February 24, 2020
एक वीडियो में उपद्रवी पुलिस पर पिस्तौल ताने दिख रहे हैं लेकिन पुलिस का वह जवान वहां से हिल नहीं रहा है. इसके बाद पुलिस के जवान पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं. इसमें यह भी देखा जा सकता है कि उपद्रवियों के सामने पुलिस कितना बेबस महसूस कर रही है.
#SOS #Jaffrabad #Delhi
A Pro-CAA goon opened fire in #Jaffarabad area. He pointed pistol at policeman but the cop stood firm.
He fired 8 rounds.
See #Bhagva flags in background @ndtv @BBCIndia @ttindia @IndianExpress @thewire_in @TheQuint @ReallySwara pic.twitter.com/LR2fdqkCG9— Shaheen Bagh Official (@ShaheenBagh_) February 24, 2020
सूत्रों और वहां के लोगों के अनुसार, कल रात से हिन्दू घरों में भगवा झंडा लगाए जा रहे हैं ताकि हिन्दू घरों की पहचान हो सके. वहां के लोगों का कहना है कि यह दंगा पूरी तरह से नियोजित है और यह अभी और फैलने की संभावना है.
#SOS #Jaffrabad #Delhi
A Pro-CAA goon opened fire in #Jaffarabad area. He pointed pistol at policeman but the cop stood firm.
He fired 8 rounds.
See #Bhagva flags in background @ndtv @BBCIndia @ttindia @IndianExpress @thewire_in @TheQuint @ReallySwara pic.twitter.com/LR2fdqkCG9— Shaheen Bagh Official (@ShaheenBagh_) February 24, 2020
एक और वायरल हो रहे वीडियो में यह देखा जा रहा है कि सड़क की एक तरफ अर्द्ध सैनिक बल मार्च कर रही है और वहीँ सड़क के दूसरी तरफ़ उपद्रवी भगवा झंडे के साथ दंगा फैला रहे हैं.
दिल्ली मौजपूर,
उन्मादी भीड़ हाथ मे भगवा झंडा लिए तोड़फोड़ कर रही है।
और सड़क के दूसरे तरफ दिल्ली पुलिस को भी देख लीजिए। ऐसा लग रहा जैसे उनकी निगरानी कर रही है?
Via: @_MayankSaxena
pic.twitter.com/wlqANlf75Z— Ashraf Hussain (@AshrafFem) February 24, 2020
दंगाइयों के कारनामे के वीडियो और फ़ोटो के साथ ट्विटर पर #DelhiBurning यानी दिल्ली जल रहा है ट्रेंड कर रहा है.
यह सब तब हो रहा है जब सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों से सडक खाली कराने के लिए तीन वार्ताकार नियुक्त किए हैं और उनकी उनसे वार्ता अभी चल रही है. हालंकि शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों का यह कहना है कि सड़क को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर जाम कर रखा है.