उप्र : चिकित्सक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या




प्रतीकात्मक छवि

देवरिया, 25 सितम्बर । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ड्यूटी से लौट रहे चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी। कहा जा रहा है कि वारदात की वजह पुरानी रंजिश है। पुलिस के अनुसार, कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा दास निवासी डॉ. अब्दुल खालिद (35) देवरिया के बघौचघाट स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थे। कुशीनगर के थाना कसया निवासी राम इकबाल से उनकी पुरानी रंजिश थी।

वह अस्पताल की ड्यूटी खत्म कर सोमवार दोपहर करीब तीन बजे अपनी कार से निकले थे। रास्ते में अस्पताल से एक किलोमीटर दूर नहर पर डॉ. खालिद को बाइक सवार राम इकबाल ने अपने साथी के साथ मिलकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी राकेश शंकर भी घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

पिछले तीन साल से पीएचसी बघौचघाट में तैनात डॉ. खालिद, सपा जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी के दामाद थे।

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!