
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद डॉ काफिल अचानक से खबरों की सुर्ख़ियों में आयें। एक बार फिर बहराइच मामले में गोरखपुर के डॉक्टर कफील सुर्खियों में दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार को अचानक बहराइच के सरकारी अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड जा पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों को देखने लगे। इस बात की जानकारी जब अस्पताल प्रशासन मिली वैसे ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डॉक्टर कफील को हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक आखिर किस मकसद से कफील बहराइच आया है और किसकी परमिशन से अस्पताल में मरीजों को देखने पहुंच गए थे। हिरासत में लेने के बाद उनके भाई अदील अहमद खान ने पुलिस पर डॉक्टर कफील को गेस्ट हाउस में बंधक बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके भाई से मिलने नहीं दे रही है।
पुलिस ने बताया के उन्हें बहराइच शहर से 15 किलोमीटर दूर चिलवरिया चीनी मिल के गेस्ट हाउस लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल डॉक्टर कफील को गुप्त स्थान पर रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।