ईरान-इराक सीमा पर भूकंप, 134 की मौत




Spread of Earthquake in parts of Iraq and Iran. Image credit: Indian Express.

–TMC Desk

तेहरान/बगदाद, 13 नवंबर (आईएएनएस)| ईरान-इराक सीमा के पास रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस दौरान 134 लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों घायल हो गए। ईरान के सरकारी प्रेस टीवी के मुताबिक, ईरान के कर्मनशाह प्रांत में 130 लोगों की मौत हो गई।

सुलेमानिया प्रांत के गवर्नर उमर अहमद ने सोमवार तड़के सीएनएन को बताया कि इराक के दरबंदीखान में चार लोगों की मौत हो गई।


बचाव अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप ईरान की पूर्वोत्तर सीमा के पास इराक के हालाब्जा शहर के 30 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में आया।

भूकंप 33.9 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया और इसके झटके तुर्की, इजरायल, कुवैत, लेबनान और यहां तक कि पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।

इराक के मौसम विज्ञान संगठन ने चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों को इमारतों से दूर रहने और एलेवेटर का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी भूकंप के बाद देश की नागरिकों की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।

भूकंप के कारण क्षेत्र में 20 से अधिक गांव नष्ट हो गए हैं और बिजली एवं पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।

–आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!