चुनावी बांड्स से राजनीतिक फंडिंग में भ्रष्टाचार रुकेगा : शाह




BJP President Amit Shah. Image Courtesy: India Today.

मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

नई दिल्ली, 2 जनवरी | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि चुनावी बांड्स की योजना को अधिसूचित करने का सरकार का कदम व्यवस्था को साफ करने, काले धन पर अंकुश लगाने और देश में राजनीतिक धन में पारदर्शिता लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।


संसद में नए चुनावी बांड्स के बारे में सरकार द्वारा जानकारी देने के बाद शाह ने एक बयान में कहा कि इससे राजनीतिक फंडिंग के नाम पर किए जाने वाले भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी।

इस योजना के तहत, राजनीतिक दलों के लिए नकद दान के विकल्प के रूप में ये बांड भारतीय स्टेट बैंक की निर्दिष्ट शाखाओं से 1,000 रुपये, 10,000 रुपये, एक लाख रुपये, 10 लाख रुपये और एक करोड़ के गुणकों में खरीदे जा सकते हैं। बांड प्राप्त करनेवाले राजनीतिक दल केवल निर्दिष्ट बैंक खाते के माध्यम से बांड को भुना सकते हैं।

सरकार ने पिछले साल के बजट सत्र में घोषणा की थी कि वह इस योजना को शुरू करेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह साबित करता है कि एनडीए सरकार “न केवल कहती है, बल्कि करने में विश्वास करती है।”

–आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!