बिहार: नाबालिग को जेल भेजें जाने के मामले में दो एसएचओ समेत पुरा थाना सस्पेंड




-सैयद फैजुर रहमान सुफी

 

पटना (बिहार), 25 जून, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) बिहार की राजधानी पटना में नाबालिग सब्जी विक्रेता पंकज को पुलिस ने मुफ्त में सब्जी नहीं देने के कारण कुछ दिनों पहले उसे बाइक लूटेरा गिरोहा का सदस्य बना कर घर से उठाकर जेल भेज दिया था।  इस मामले में सोमवार को जोनल आईजी नैयर हसनैन खां ने डीजीपी को जांच रिपोर्ट सौंप दी। जांच में यह बात साफ हो चुकी है कि पंकज को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पंकज को जिस बाइक लूट की घटना में शामिल होने का आरोपी बनाकर जेल भेजा गया, उसमें वह शामिल नहीं था।


नाबालिग सब्जी विक्रेता पंकज को झूठे मामले में फंसाने को लेकर जोनल आईजी नैयर हसनैन खां ने अगमकुआं थाना और बाईपास थाना के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया साथ ही रेड करने में शामिल 9 पुलिस टीम को भी सस्पेंड करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अगम कुआं थाना के सारे स्टाफ को पुलिस लाइन हाज़िर कर दिया गया है। साथ ही तत्कालीन एएसपी को बिना सुपर विजन के चार्जशीट दाखिल करने का दोषी ठहराते हुए शो कॉज नोटिस जारी करते हुए सस्पेंड करने की अनुशंसा की गई है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!