मशहूर गायक मोहम्मद अजीज का हुआ निधन




80 और 90 दशक के फेमस सिंगर गायक मोहम्मद अजीज का मंगलवार को निधन हो गया। नानावती अस्पताल के अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि उन्हें दोपहर बाद तीन बजकर 17 मिनट पर यहां लाया गया लेकिन पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मृत्यु के कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। हालांकि मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हुयी।

वही दूसरे मीडिया ख़बरों के मुताबिक उनके सेक्रेट्री बबलू ने बताया सोमवार रात उनका प्रोग्राम कोलकाता में था। मंगलवार दोपहर वो जब मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई। कैब में बैठने के बाद उन्होंने ड्राइवर को बोला मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं। फिर उन्हें नानावटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया उन्हें हार्ट अटैक आया है और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।



अजीज ने 20 हजार से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी। उन्होंने हिंदी, बांग्ला, ओडिया फिल्मों में गाने गाए। उन्होंने कई भजन और सूफी गानों को भी अपनी आवाज दी।

फिल्मों में उनका प्रवेश बांग्ला फिल्म ‘‘ज्योति’’ से हुआ। बाद में उन्हें बालीवुड में उस समय ब्रेक मिला जब संगीतकार अनु मलिक ने उनसे अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘‘मर्द’’ में गाने गवाए।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!