
प्रियरंजन पूर्व आईबी चीफ दीनानाथ शर्मा का भतीजा भी बताया जाता है। यह बेलागंज थाना के पाली गांव का रहने वाला है।
गया, बिहार, 05 अक्टूबर | भास्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के भांजे प्रियरंजन उर्फ़ संतोष कुमार पर फेसबुक पर दंगा भड़काने वाली सामग्री वायरल करने का आरोप को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गयी है। आरोपी पूर्व आईबी चीफ़ दीनानाथ शर्मा का भतीजा भी है। बेलागंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फेसबुक अकाउंट से कई आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट आरोपित के द्वारा किए गए हैं। इसे लेकर थाने में धारा 153 ए, 295 ए, 266 सी, 10 आईटी भादवि के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। केस की जांच शुरू कर दी गई है। प्रियरंजन उर्फ संतोष ने उक्त आरोपों को गलत बताया है। साथ ही आपत्तिजनक अथवा भड़काऊ पोस्ट करने की बात से भी इनकार किया। कहा कि उसने इस तरह का कोई पोस्ट नहीं किया, बल्कि कुछ आपत्तिजनक पोस्ट आए थे, जिसका जवाब उसने दिया है।
अन्य प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जा रहा था जिससे इलाके में दंगा फैलना अवश्यंभावी था लेकिन पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कारवाई की और आरोपी पर एफआईआर भी किया। वहीं एक अन्य मामले में डुमरिया ब्लॉक के मैगरा थाना एरिया बिकुआ कलां गांव में वाट्सएेप से इसी प्रकार का पोस्ट किए जाने और विवाद उत्पन्न करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया है। व्हाट्सऐप प्रकरण में पुलिस से तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के भांजे प्रियरंजन उर्फ संतोष कुमार के खिलाफ बेलागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है लेकिन अभी इनकी गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
गौरतलब रहे कि बिहार भाजपा में गिरिराज सिंह शुरू से ही फायरब्रांड नेता कहे जाते हैं और उन पर बिहार का 1000 करोड़ से अधिक राशि वाले सृजन घोटाले के अभियुक्तों से भी मिली भगत का आरोप लग चुका है। कुछ वर्ष पहले जुलाई 2014 में उनके यहाँ से करोड़ो रुपए की चोरी हुई थी और बाद में चोरी की राशि और दुसरे सामान के साथ चोर को पकड़ा भी गया था लेकिन तब भी उन पर कोई मामला नहीं बना। पुलिस ने उनसे यह भी पूछने की हिम्मत नहीं कि उनके यहाँ करोड़ों का नकदी क्यों रखा गया था।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, “वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज उक्त चोरी मामले का पटाक्षेप करते हुए बताया कि सांसद गिरिराज सिंह के घर से चोरी किए गए 1.14 करोड रुपये नकद, 600 अमेरिकी डॉलर और सोने और चांदी के आभूषण, सात कीमती घडियां और एक हैंडी कैमरा बरामद कर लिए गए हैं।“
गिरिराज सिंह अपने गलतबयानी के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनका कई बार पुलिस अधिकारियों के साथ भी छत्तीस का आंकड़ा सामने आया है। 2014 में उन पर तत्कालीन बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के एस पी अमिताभ कुमार दास ने रणवीर सेना के साथ रिश्ते की बात कही थी जिसके बाद उनका तबादला भी करा दिया गया था।
पिछले महीने 19 सितम्बर को केन्द्रीय मंत्री के पटना पहुँचने पर पटना एयर पोर्ट पर उनके समर्थकों ने सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ भी बदसुलूकी की थी और पटना एअरपोर्ट पर जम कर तांडव किया था। तब भी गिरिराज सिंह के विरुद्ध कुछ नहीं हुआ बल्कि सीआईएसएफ के कमांडेंट का ही सज़ा के तौर पर तबादला कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी सांसद गिरीराज सिंह के घर से चोरी हुए एक करोड़ रुपये आखिर किसके हैं?