
आईटीओ स्थित यूजीसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित रेकॉर्ड रूम में सोमवार दोपहर अचानक आ लग गई। इसके चलते कुछ देर के लिए पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग सुरक्षा के लिहाज से बाहर आ गए।
बाद में दमकल की गाड़ियों ने मौके पर आकर आग बुझाई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कई सारी फाइलें और कागजात जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि जिस रूम में आग लगी, वहां यूजीसी का ऑडिट रेकॉर्ड रखा जाता है।
वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि रेकॉर्ड रूम में रखे एक हीटर की वजह से आग लगी थी।