राहुल गांधी ने आज ट्वीट और अपने भाषण दोनों में ही अमित शाह के बेटे जय अमितभाई शाह को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “बेटी बचाओ से बेटा बचाओ तक का बदलाव रोचक है।“ आगे उनहोंने लिखा है कि “जय शाह – जादा खा गया।”
जय शाह को लेकर रोहिणी सिंह नाम की पत्रकार ने अपने एक खोजी रिपोर्ट को एक प्रसिद्द वेबसाइट पर प्रकाशित किया था जिसमें उनहोंने जय शाह पर आरोप लगाया था कि उनकी कंपनी ने एक साल में 16 हज़ार गुणा वृद्धि किया है। इस आलेख में लिखा है कि कंपनी 50 हज़ार से 80 करोड़ रुपए की मात्र एक साल में ही हो गयी और लेखिका और वेबसाइट का दावा है कि उनके पास इस कंपनी के पूरे दस्तावेज़ भी मौजूद हैं।
वेबसाइट पर इस रिपोर्ट के आने के बाद से भाजपा के कद्दावर नेताओं ने जय का बचाव करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट बहुत ही दुर्भावपूर्ण है और यह भी कहा कि जय वेबसाइट के मालिक और रिपोर्टे पर 100 करोड़ का आपराधिक मानहानि का दावा करेंगे। भाजपा के बड़े नेता और मंत्री पीयूष गोयल से लेकर रवि शंकर प्रसाद और राजनाथ सिंह तक ने इस मामले में अमित शाह के बेटे का बचाव किया है।
भाजपा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल में लिखा है कि “शाह आलेख के लेखक, द वायर के संपादक और मालिक के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का केस करेंगे।“ वहीँ, रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जय शाह के खिलाफ भ्रष्टाचार निराधार है जबकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह के बेटे पर लगे आरोप निराधार हैं।
कांग्रेस और आप पार्टी ने जय शाह पर लगे आरोपों की जांच की मांग की है।
अभी तक इस मामले में प्रधान मंत्री का बयान नहीं आया है जिसपर राहुल गांधी ने गुजरात में अपने आजके भाषण में कहा कि देश का चौकीदार इस मामले में चुप क्यों है।