
“गडकरी जी, बधाई! भाजपा में बस आपके पास ही जिगरा है, कृपया राफ़ेल घोटाला और अनिल अम्बानी, किसानों की बदहाली और संस्थाओं की तबाही पर भी अपनी टिप्पणी दें,” यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ट्विटर पर कहा.
Gadkari Ji, compliments! You are the only one in the BJP with some guts. Please also comment on:
1. The #RafaleScam & Anil Ambani
2. Farmers’ Distress
3. Destruction of Institutionshttps://t.co/x8BDj1Zloa— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 4, 2019
नितिन गडकरी इन दिनों इशारे इशारे में ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बना रहे हैं.
27 जनवरी, 2019 (रविवार) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सपने वही दिखाओ, जो पूरे हो सकें। गडकरी ने कहा था कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं। लेकिन, वही सपने पूरे न हों, तो जनता पीटती भी है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह ब्यान गडकरी ने मोदी के उन वादों को लेकर किया जो उनहोंने पूरे नहीं किए और जिन पर जनता सवाल कर रही है. इसमें सबसे बड़ा वादा 15 लाख का है. नरेन्द्र मोदी ने प्रधान मंत्री बनने से पहले चुनावी भाषण में कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो जो काले धन आएँगे उससे भारत के सभी शहरियों को 15 लाख मिलेगा. बाद में अमित शाह ने इसे जुमला कहा था.
2 फरवरी (शनिवार) को हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि जो अपना घर नहीं संभाल सकता, उसके लिए देश को देखना आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यकतार्ओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए क्योंकि जो लोग अपना घर नहीं देख सकते वह देश को नहीं संभाल सकते हैं। यह सीधा निशाना नरेंद्र मोदी पर ही था. नरेंद्र मोदी विवाहित हैं लेकिन उनहोंने अपनी पत्नी को त्याग दिया है और वह अकेले ही रहती हैं.
राहुल गांधी ने अपने दुसरे ट्वीट में कहा कि उफ़्फ़, माफ कीजिए, एक महत्वपूर्ण विषय तो छूट ही गया था- रोजगार, रोजगार, रोजगार।
Oops, Gadkari Ji.
Huge apology. I forgot the most important one….
JOBS! JOBS! JOBS! JOBS! https://t.co/SfOLiCUoyg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 4, 2019
इस पर नितिन गडकरी ने भी जवाबी ट्वीट लिखा और एक नहीं बल्कि तीन तीन लिखा. उनहोंने कहा कि जो उनहोंने कहा वोह मीडिया द्वारा ट्विस्ट किया गया था.
@RahulGandhi जी, मेरी हिम्मत के लिए मुझे आप के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है लेकिन आश्चर्य इस बात का है की एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने बाद भी हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आपको मीडिया द्वारा ट्विस्ट किए गए खबरों का सहारा लेना पड़ रहा है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 4, 2019
यही मोदी जी और हमारे सरकार की कामयाबी है की आप को हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे है।
रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं की राफेल में हमारी सरकार ने देश हित सामने रख कर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 4, 2019
आपके नीतियों ने किसानों को जिस बदतर स्थिति में खड़ा किया उससे उनको बाहर निकालने की ईमानदार कोशिश मोदीजी कर रहे हैं और हम इसमें कामयाब भी हो रहे है। आप समेत कुछ लोगों को मोदीजी का प्रधानमंत्री बनना सहन नहीं हो रहा इसलिए आपको असहिष्णुता व संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का सपना आता है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 4, 2019
हमारे और काँग्रेस के डीएनए में यही अंतर है की हम लोकतंत्र और संवैधानिक सस्थाओं पर विश्वास करते है।आपके ये पैंतरे चल नहीं रहे।
मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और हम मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे।लेकिन,आप भविष्य में समझदारी और जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करेंगे यह उम्मीद करता हूं— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 4, 2019
खैर, यह तो पक्का है कि नितिन गडकरी मोदी के खिलाफ कुछ खिचड़ी पका रहे हैं. जनता इतना भी बेवक़ूफ़ नहीं है.