
विकास के तमाम दावों के बीच सरकार की नींद उड़ा देने वाली इस रिपोर्ट में भारत, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से पीछे है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स में लगातार पिछड़ता ही जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भुखमरी बहुत अधिक है। इस रिपोर्ट में भारत 119 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 103वें पायदान पर है। वहीं साल 2015 में 93वें स्थान पर, इसके बाद साल 2016 में 97वें और साल 2017 में 100वें पायदान पर पहुंच गया।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। भारत की स्थिति नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों से भी खराब है। इस मामले में चीन भारत से काफी आगे है। चीन 25वें नंबर पर, वहीं बांग्लादेश 86वें, नेपाल 72वें, श्रीलंका 67वें और म्यामांर 68वें स्थान पर हैं।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में दुनिया के तमाम देशों में खानपान की स्थिति का विस्तृत ब्योरा होता है, मसलन, लोगों को किस तरह का खाद्य पदार्थ मिल रहा है, उसकी गुणवत्ता और मात्रा कितनी है और उसमें कमियां क्या हैं। हर साल अक्टूबर में ये रिपोर्ट जारी की जाती है।