
नई दिल्ली : 2016 केरल का बहुचर्चित लव जेहाद मामला हदिया के पिता केएम अशोकन ने मुस्लिम लड़के से शादी करने और इस्लाम कुबूल करने का विरोध किया यहां तक की कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि उनकी बेटी ‘लव जिहाद’ का शिकार हुई.
ये मामला राष्ट्रीय सुर्खियों का सबब बना और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. अब उसी हदिया के पिता ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
KM Ashokan, father of Hadiya, 26-year-old Kerala woman who converted to Islam and married a Muslim man in 2016, has joined the BJP. Ashokan had approached Court alleging his daughter was a victim of ‘love jihad’
— ANI (@ANI) December 18, 2018
सुप्रीम कोर्ट द्वारा शफीन जहां से शादी को बरकरार रखने के फैसले के बाद हदिया ने अपने बयान में कहा था, ‘यह सब मेरे इस्लाम कबूलने की वजह से हुआ.’ हदिया ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा था, “संविधान अपना धर्म चुनने की पूरी अजादी देता है, जो हर नागरिक का मौलिक अधिकार है और यह सब मेरे इस्लाम कबूलने की वजह से हुआ.”