मथुरा: ‘राम राम’ न करने पर विदेशी श्रद्धालु की गर्दन पर चाकू से वार, हमलावर गिरफ्तार




स्थानीय अस्पताल में इलाज कराता विदेशी श्रद्धालु (चित्र साभार: अमर उजाला)

मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में मंगलवार को परिक्रमा मार्ग पर विदेशी श्रद्धालु की गर्दन में एक युवक ने चाकू मार दिया। इससे वो घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। हमलावर युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

टूरिस्ट वीजा पर भारत आया लातविया देश का रहने वाला जेमित्रिज पिछले पांच साल से राधाकुंड के खजूर घाट पर रह रहा है। मंगलवार सुबह जब वो भजन कर रहा था, तभी ऋषि नाम के युवक ने विदेशी श्रद्धालु की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया।

हमले में विदेशी श्रद्धालु घायल हो गया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया। गनीमत रही कि उसकी गर्दन में गहरा जख्म नहीं हुआ। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने विदेशी श्रद्धालु को राम राम किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। आरोपी के दोबारा राम राम करने पर विदेशी ने उसे थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए युवक ने चाकू से उस पर हमला कर दिया।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!