
बुलंदशहर गोकशी मामले को लेकर हुए बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार व नागरिक सुमित की हत्या की जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग को लेकर एक याचिका हाई कोर्ट में दाखिल की गई है।
इस पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से विवेचना की प्रगति रिपोर्ट के साथ जवाबी हलफनामा मांगा है। याचिका पर अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी।
यह आदेश जस्टिस आरएसआर मौर्या तथा जस्टिस अनिल कुमार की खंडपीठ ने नामजद आरोपी शिखर अग्रवाल उर्फ शिखर कुमार की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है।