
बिहार में राजनीति में सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिना राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का नाम लिए कहा कि बिना उनकी मर्जी और इजाजत के किसी को टिकट नहीं मिलेगा।
जद (यू) नेता नीरज कुमार ने शनिवार को कहा, “महागठबंधन के नेता भले ही लाख सफाई दे दें या दावा कर लें, लेकिन हकीकत है कि होटवार जेल का ‘अपॉइंटमेंट’ मिलने के बाद ही सीट बंटवारे पर कोई अंतिम फैसला होगा। वैसे भी अध्यक्ष होटवार जेल में हैं और उनकी विरासत संभालने वाले दिल्ली कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। यही तो इनकी राजनीति है।”
दरअसल लालू की विरासत संभाल रहे उनके बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रेलवे होटल निविदा घोटाला मामले में आरोपित किए जाने के बाद दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत पेश होने जाते रहते हैं।