पटना में पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों में लगी आग




आज मुंबई में पेट्रोल का दाम 90 रुपए तक पहुंच चुका है…दिल्ली में 82 रुपए पार है…महाराष्ट्र के नांदेड़ में 94 रुपये तक पहुंच गया…ऐसे में डर है कि पेट्रोल की कीमत 100 के पार भी पहुंच सकती है…पटना की बात करें तो इसके भाव सीधे 91.96 रुपए प्रति लीटर रुपए हो गए हैं।

इंडियन ऑयल कॉरपारेशन की वेबसाइट की मानें तो बेंगलुरु में 83.37 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में 81.14 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 84.54 रुपए प्रति लीटर, हैदराबाद में 87.07 रुपए प्रति लीटर, गुवाहाटी में 85.17 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 85.99 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बिक रहा है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल महंगा हो रहा है और भारतीय मुद्रा में कमज़ोरी आ रही है जिसके कारण तेल के भाव बढ़ रहे हैं ताकि वो अपनी मार्जिन पूरी करा सकें।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!