
मालदीव की नई सरकार के विदेश मंत्री अबदुल्ला शाहिद की अगुवाई में भारत आये उनके सहयोगियों के दल के साथ बातचीत की गई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात की। भारत मालदीव सरकार को उसकी सामाजिक, आर्थिक विकास पहल में पूरा समर्थन देने की बात कही है।
दरअसल भाषा समाचार द्वारा प्रकाशित खबर के मुताबिक मालदीव की नई सरकार के विदेश मंत्री अबदुल्ला शाहिद की अगुवाई में भारत आये उनके सहयोगियों के दल के साथ बातचीत की गई है। मंत्रियों ने सुरक्षा एवं रक्षा मामलों से जुड़े विषयों तथा नये क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की।
विदेश मंत्री के साथ मालदीव के वित्त मंत्री इब्राहिम अमीर, आर्थिक विकास मंत्री फय्याज इस्माइल समेत कुछ अन्य आला अधिकारी भारत की तीन दिनो की यात्रा पर आये हैं। भारत की यात्रा पर आये विदेश मंत्री शाहिद ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ लंबी बैठक की जिसमें तमाम द्विपक्षीय मुद्दों और भारत की तरफ से दी जाने वाले मदद के तमाम आयामों पर चर्चा की।
भारत की तरफ से मालदीव को उसके बजटीय व वित्तीय स्थायित्व को बनाये रखने में भी पूरी मदद करने का भरोसा दिया गया है। अगले महीने राष्ट्रपति सोलिह के आने के साथ ही दोनो देशों के बीच रक्षा सहयोग वार्ता शुरु करने की भी सहमति बन गई है।
(साभार पीटीआई)