भारत में कट्टरता बढ़ना राजनीतिक कवायद है : थरूर




कांग्रेस नेता और लेखक शशि थरूर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजित ‘इंडिया सूत्रा’ में एक वार्तालाप के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में हाल के समय में बढ़ी ‘‘कट्टरता’’ निश्चित तौर पर ‘‘राजनीतिक कवायद’’ है और यह देश में अधिकतर लोगों की वास्तविक भावना को नहीं दर्शाती है।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन सीजन ऑफ इंडिया एट एशिया सोसायटी के तहत हुआ।

थरूर ने कहा, ‘‘वर्तमान में जो चल रहा है वह अस्थायी चरण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘…हमने जिस तरह की कट्टरता देखी वह हाल के वर्षों में राजनीतिक कवायद है और मेरे मुताबिक यह अधिकतर भारतीय लोगों की वास्तविक भावना को नहीं दर्शाता है।’’

‘व्हाई आई एम ए हिंदू’ के लेखक थरूर ने हिंदूत्ववाद के बारे में कहा, ‘‘शानदार तथ्य यह है कि अनिश्चितता के युग में एक ऐसा धर्म है जो अनिश्चितता को विशेषाधिकार देता है।’’

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!