कोलकाता वनडे : भारत ने आस्ट्रेलिया को 50 रनों से मात दी, कुलदीप की हैट्रिक




भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर भारत को 50 रन से जीत दिलाई

कोलकाता, 21 सितम्बर | भारत ने गुरुवार को दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया। ईडन गार्डेन स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे। आस्ट्रेलियाई टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 43.1 ओवरों में 202 रनों पर ही ढेर हो गई।



उसके लिए मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 62, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 59 और ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी तीन विकेट लिए। युजवेंद्र चहल व हार्दिक पांड्या ने दो- दो विकेट लिए।

इसे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 92 और अजिंक्य रहाणे ने 55 रनों की पारियां खेलीं। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका।

 

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!