भारतीय लोकतंत्र और मुसलमानों का प्रतिनिधित्व




-उमर खालिद

हमारा देश एक ऐसे दौर से गुज़र रहा है, जहा नफ़रत, साम्प्रदायिकता और हिंसा आम बात हो गई। इस बहुसंख्यकवादी दौर में मुसलमान होना, मुसलमान जैसा दिखना, अपराध सा बना दिया गया है।कब्रिस्तानों से लेकर इबादतगाहों पर कब्ज़ा, शिक्षा से लेकर नौकरियों से बेदखली, जान और आत्मसम्मान पे रोज़ हमले – सब बहुत ही आम बात हो गई है। गोदी मीडिया मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलने का प्लेटफार्म बन गया है और इस सब को सरकार का पूरा समर्थन है। जो मुस्लामनो को मारेगा सरकार उसको सम्मानित करेगी। कल ही UP मे योगी आदित्यनाथ की एक चुनावी सभा मे अखलाक की हत्या के आरोपियों को सबसे आगे बैठाया गया।

जहाँ एक तरफ भाजपा के लोग बेशर्मी से मुसलमानों के हत्यारों का समर्थन कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ काफी सारे सेक्युलर दलों के नेताओं ने – चाहे राहुल हो या तेजस्वी या फिर अन्य – कभी ज़रूरी नहीं समझा कि पीड़ितों के घर पे एक बार भी चले जाए। “मुसलमानों की बात करोगे, तो हिन्दू वोट नहीं मिलेगा, मुसलमान परस्त होने का टैग लग जाएगा। लड़ाई अब कौन सच्चा हिंदू है इस्पे होगी, मुसलमानों को कुछ दिन चुप हो जाना चाहिए, उनकी ही भलाई है” यही है आज के सेक्युलर मुख्यधारा की समझदारी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने लिखा कि उनको अब चुनाव प्रचार में कम बुलाया जाता है, और ज़्यादातर मुसलमान प्रत्याशी ही बुलाते है। अगर ग़ुलाम नबी आज़ाद का यह हाल है, तो फिर आम मुसलमानों का क्या होगा आप सोच सकते है। कौन करेगा मुस्लामनों का नेतृत्व? कौन देगा उनके दर्द को आवाज़? वैसे भी 2014 के बाद के लोक सभा मे, आज़ादी के बाद सब से कम मुसलमान सांसद थे। यह बात स्वाभाविक है, की पढ़े लिखे मुसलमान नौजवानों को इस सब के बीच घुटन हो रही है। वह तो भारत के लोकतंत्र को मानता है, पर क्या आज का भारत का लोकतंत्र उसे मानता है?

जो मैंने अभी तक लिखा वह एक जायज़ भावना है, लेकिन इसी जायज़ भावना का इस्तेमाल करके आप की भावनाओं से भी खेला जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पे यही चल रहा है – “आखिर क्यों करे मुसलमान, कन्हैया और प्रकाश राज का समर्थन? क्यूं ना उन मुस्लिम उम्मीदवारो को समर्थन दे, जो भी इनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे है?” मैं पूछना चाहूंगा कि मुसलमानों का सपोर्ट पाना है तो क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए? मुसलमान होना, या फिर आवाज़ होना? यह में सवाल इस लिए पूछ रहा हूँ, क्योंकि पिछले पांच साल में इन दोनों मुस्लिम प्रत्याशियों की आवाज़ कभी नहीं सुनी ज़ुल्म,नफ़रत और बहुसंख्यकवाद के खिलाफ! मोब लिंचिंग के खिलाफ! बाकी सब छोड़िए, कभी अपनी ही सेक्युलर पार्टी के सॉफ्ट हिंदुत्व झुकाव के खिलाफ बोलते हुए सुना? ऐसा क्यूं है की जब प्रोग्राम या कोई अभियान करना हो तो प्रकाश राज और कन्हैया को बुलाया जाए और जब वोट की बारी आय तो इनका समर्थन नहीं किया जाए। हम ज़मीन की लड़ाई और संसद में प्रतिनिधित्व को अलग क्यूं कर रहे है?

मुसलमानों का राजनीति में होना वक्त की जरूरत है। मुसलमानों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक तौर पे हाशिए पे कैसे धकेल दिया गया, इसके बारे मे भी सोचना ज़रूरी है। सिर्फ मुसलमानों को नहीं, बल्कि तमाम लोकतांत्रिक ताकतों को। लेकिन इस लड़ाई को टोकन प्रतिनिधित्व तक मेहदूद ना करे। सिर्फ टोकन प्रतिनिधि चुनने से बहुसंख्यकवाद से आप नही लड़ सकते। ज़रूरी है, की सत्ता के बहुसंख्यक चरित्र को बदलने के लिए लड़े। चाहे कन्हैया कुमार हो या प्रकाश राज, दोनों इस लड़ाई से निकालकर आए है। जैसे स्मृति ईरानी और सुषमा स्वराज के संसद पहुँचने से सत्ता का पितृसत्तात्मक चरित्र नहीं बदलता है, उदित राज और राम विलास पासवान के संसद पहुँचने से जातिवादी चरित्र नहीं बदलता, उसी तरह से कुछ टोकन चेहरों से बहुसंख्यक चरित्र नहीं बदलेगा।

समय कठिन है, और यह लड़ाई हम साथ में मिलके ही लड़ सकते है। यह सिर्फ 2019 के चुनाव तक भी सीमित नहीं है, उससे कहीं ज़्यादा लंबी लड़ाई है और इस लड़ाई में जो बोले की मुसलमानों को पीछे हट जाना चाहिए उनको मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का 1947 में बटवारे के समय का वह भाषण याद दिलवा देना चाहिए जिसमें उन्होंने जामा मस्जिद की सीढ़ियों पे खड़े हो कर कहा था, की अहद करो के यह मुल्क हमारा है, और हमारे बिना इस मुल्क का अतीत और मुस्तकबिल अधूरा है।

(उमर ख़ालिद छात्र नेता हैं. ये उनके अपने विचार हैं. इसे उनके फेसबुक पोस्ट से उनकी अनुमति लेकर प्रकाशित किया गया है.)

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!