
-अमिताभ कुमार दास
लड़के अस्पताल में भर्ती,
सूना गंगा ढाबा.
नेहरुजी पर भारी यारों,
भगवाधारी बाबा!
बोलो सारा रा रा…
मोदीजी की जेएनयू पर,
ऐसी हुई चढ़ाई.
संघी गुंडों के कहने पर,
सबकी फ़ीस बढ़ाई!
बोलो सारा रा रा…
इतनी ज़्यादा फ़ीस भरेंगे,
बस अंबानी चच्चा.
नहीं पढ़ेगा जेएनयू में,
अब गरीब का बच्चा!
बोलो सारा रा रा…
जेएनयू का नाम रखो,
‘अंबानी विद्यापीठ’.
आखिर उसने ही दिलवाई,
मोदीजी को जीत!
बोलो सारा रा रा…
और गरीबों के बच्चों को,
मोदीजी की सीख.
भव्य राम मंदिर के आगे,
जाकर मांगो भीख!
बोलो सारा रा रा…
(गीत लिखने वाले अमिताभ कुमार दास 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. यह गीत वायरल हो रहा है और जेएनयू फ़ीस को लेकर प्रतिरोध के गाने के तौर पर गाए जा रहे हैं)