ईरान ने हमले के लिए कहा- उन्हें भड़काने वाला अमेरिका है




(Photo By : RTE)

शनिवार को ईरानी सैन्य परेड पर गोलीबारी में कम से कम 25 लोग से अधिक मारे गए और 60 से ज्यादा घायल हो हुए। इस मामले में ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी सैन्य परेड पर हुए हमले के लिए रविवार को अरब अलगाववादियों को जिम्मेदार ठहराते प्रतीत हुए।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ अलगाववादियों को धन और हथियार मुहैया कराने के लिए क्षेत्र के देशों और उनके ‘‘अमेरिकी आकाओं’’ को जिम्मेदार ठहराया।

रूहानी ने न्यूयार्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महा सभा के सत्र में हिस्सा लेने के लिए तेहरान से रवाना होते हुए सरकारी टेलीविजन पर कहा, ‘‘हमें यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह किसने किया है, यह कौन सा समूह है और वह किससे सम्बद्ध है।’’

रूहानी ने कहा, ‘‘अरब की खाड़ी के दक्षिण में स्थित देशों में से एक उसके वित्तीय, हथियार एवं राजनीतिक जरूरतों की देखभाल करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन छोटे देशों का अमेरिका समर्थन करता है। उन्हें भड़काने वाला भी अमेरिका है।’’

(इनपुट UNI और भाषा)

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!