
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक सऊदी अरब द्वारा पासपोर्ट नियमों में बदलाव के कारण हज यात्रा के लिए आने वाले इज़राइली मुसलमानों पर प्रतिबंध लग सकता है।
बतौर इज़राइली अखबार के मुताबिक इसका प्रभाव येरुशलम, वेस्ट गाज़ा में रह रहे फिलिस्तीन के निवासियों पर भी पड़ सकता है। दरअसल इज़राइली मुसलमान अब तक जार्डन में अस्थाई पासपोर्ट के ज़रिये मक्का जाते रहे हैं। लेकिन इन नियमों के बदल जाने के बाद वहां के निवासियों को काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ेगा।