जम्मू कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ के बाद 6 नागरिकों की मौत और दस घायल




जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जहाँ तीन आतंकवादी ढेर होने की खबर है वहीँ हुए एक विस्फोट में छह नागरिकों की भी मौत हो गई।

हालांकि ख़बरों के अनुसार इस घटना के बाद इलाके में युवकों के समूह और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुई। जिसके बाद भाषा समाचार के अनुसार अधिकारी ने बताया कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए कुछ बल प्रयोग करना पड़ा और करीब दो दर्जन लोग झड़पों में घायल हो गए।



राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार और डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी नागरिकों की मौत पर दुख जताया।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!