
लगभग तीन दशक के बाद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कांग्रेस ने कोई रैली की है. इससे पहले यहाँ राजीव गांधी के जमाने में कांग्रेस की रैली हुई थी जिसे राजीव ने संबोधित किया था. भागलपुर दंगे के बाद और लालू प्रसाद यादव के एक अडिग, समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष नेता के तौर पर बिहार की बागडोर संभालने के बाद कांग्रेस का लगभग यहाँ से सफाया हो गया था. अब भी कांग्रेस अपनी सहयोगी पार्टी राजद के ही रहमो करम पर है. हालांकि इस रैली से कांग्रेस की बिहार इकाई में कुछ जान आ सकती है.
28 साल बाद, रविवार को, राजीव गांधी के बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गांधी मैदान में रैली को संबोधित किया. रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मीरा कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और कई बड़े पार्टी नेता पहुंचे हैं. इनके अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), शरद यादव और जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. कांग्रेस बिहार के महागठबंधन का हिस्सा है. इस महागठबंधन में राजद, रालोसपा, एचएएम भी हैं. राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद बिहार में उनकी यह पहली जनसभा है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस सत्ता में आई तो हम देशभर के गरीब लोगों को न्यूनतम आय का वादा करता हूं. हमारे सत्ता में आने के बाद देश के हर युवक के खाते में हम पैसे डालेंगे, नरेंद्र मोदी सरकार की तरह हम झूठ नहीं बोलते
लालूजी और तेजस्वी के साथ मिलकर कांग्रेस फ्रंटफुट पर खेलेगी, बैक फुट पर नहीं खेलेगी
आपने मौका दिया तो आरजेडी, मांझी, कुशवाहा और कांग्रेस का गठबंधन ही काम करके दिखा देगी.
दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आई तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हमने जो किया वो हम पूरे देश में करेंगे.
केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा
पहले मोदी जी रैली में पूछते थे, अच्छे दिन तो जनता कहती थी कि आने वाले हैं. लेकिन आज उनकी रैली में लोग चिल्लाते हैं ‘चौकीदार चोर है’ के नारे. राहुल गांधी ने भी लोगों से यही नारे लगवाए.
हिंदुस्तान का किसान सरकार से हाथ जोड़कर कहता है कि हमारा कर्जा माफ कर दो. लेकिन जेटली जी कहते हैं कि हमारी नीति नहीं है कर्जा माफ करने की. आप जितना चाहो चिल्लाओ, हम कर्जा नहीं माफ नहीं करेंगे
मोदी जी विदेश जाते हैं, अमेरिका जाते हैं तो वहां चोरी करते हैं. फ्रांस में जाते हैं तो वहां चोरी करवाते हैं. नरेंद्र मोदी जी सूट पहनते हैं और नेताओं को जाकर गले लगाते हैं
हमनें किसानों का कर्जा माफ किया, क्योंकि हमारा वादा नरेंद्र मोदी वाला वादा नहीं था, खोखला वादा नहीं था. दो दिनों के अंदर कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ कर दिया
पीएम मोदी ने नोटबंदी के दिनों में किसानों से कहा कि आप खेती मत करिए लाइन में लग जाइए. गरीबों से कहते हैं कि काम मत करिए लाइन में लग जाइए. मोदी जी ने आपका पैसा लेकर अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे उद्योगपतियों की जेब में डाल दिया
अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए और किसान परिवार को 17 रुपए. यानी एक आदमी पर 3.5 रुपए. ऐसा करके किसानों का अपमान किया है. बिजनेसमैन के लिए भाजपा सरकार ने करोड़ो रुपये बहा दिए, लेकिन किसानों के लिए एक रूपये खर्च नहीं किया
रात में मोदीजी टीवी पर आते हैं और कहते हैं कि 500 और 1000 रुपये के नोट अच्छे नहीं लगता. काला धन अब मुझे 2000 रुपए के नोट में चाहिए. आपको बैंक के सामने लाइन में खड़ा कर दिया
अनिल अंबानी को आप 30 हजार करोड़, नीरव मोदी को 35 हजार करोड़ रुपये देते हो और भारत के किसानों के परिवार को साढे तीन रुपए देते हो और फिर कहते हो कि हमने बहुत बड़ा काम किया
मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री कमल नाथ ने क्या कहा?
एमपी में 15 साल भाजपा की सरकार, एमपी का कहां पहुंचा दिया, रेप में नंबर वन, बेरोजगारी में नंबर वन, किसानों की हत्याओं में नंबर वन, महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन. एमपी के लोगों ने सच्चाई देखकर फैसला किया और फिर भाजपा को घर बैठा दिया: कमलनाथ
अपने देश में 4.5 लाख गांव हैं. इनमें तीन चीजें मिलेंगी, पहला पूजा स्थल मिलेगा, दूसरा फूल का घर मिलेगा और तीसरा कांग्रेस परिवार का सदस्यगण मिलेगा
छत्तीसगढ़ मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा?
राफेल घोटालेबाज और तड़ीपार को सत्ता से बाहर भगाना है
राहुल गांधी होने का मतलब, किए गए वादों को पूरा करना. खुद को फकीर बताने वाले, 10 लाख का सूट पहन रहे हैं
शरद यादव ने क्या कहा?
आज कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है. संविधान खतरे में है, आजादी खतरे में है, सबसे बड़ी जिम्मेदारी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर है.
आज अघोषित आपातकाल है. भाजपा को भगाना है.
देश का संविधान खतरे में है. देश के संविधान को बचाना है.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है. लेकिन उन्हें अपने सहयोगियों को साथ रखने और जोड़कर रखने का काम करना है
किसी के बाप में दम नहीं जो हमें पाकिस्तान भेजने का काम करे
बिहार में हम लोग बेरोज़गारी हटाओ आरक्षण बढ़ाओ यात्रा करने जा रहे हैं
राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं और जनता को जुमलो में नहीं फँसना है